मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण अब काबू होता दिखाई दे रहा है। पिछले 15 दिनों से हर दिन मरीजों की संख्या कम होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में 3 हजार 375 नए केस सामने आए हैं। संक्रमण दर भी घटकर 4% हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन के मुताबिक यह 3% होना चाहिए। तब यह माना जाएगा कि कोरोना संक्रमण नियंत्रण में आ गया है। प्रदेश में संक्रमण दर भले ही कम हो रही है, लेकिन कोरोना से मरने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है। सरकारी रिकार्ड में दर्ज आंकड़ों के मुताबिक कोरोना की पहली लहर का पीक सिंतबर और अक्टूबर माह में आया था। इन दो माह में कोरोना से 1532 लोगों की मौत हुई थी। जबकि दूसरी लहर की पीक मई माह में आया। इस माह 22 मई तक 1840 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना से अब तक 7,558 मौतें हो चुकी हैं। इसमें 22 मई को हुई 75 मौतें भी शामिल हैं। इसमें सबसे ज्यादा सागर में 10 मौते दर्ज की गई। जबकि जबलपुर में 9, जबलपुर में 7, इंदौर में 6 और भोपाल में 4 मौतें होना बताया गया है। अप्रैल में 1,720 मौतें हुई, जो कुल मौतों का 24% है। जबकि मई माह में अब तक 1,840 मौतें कोरोना से हो चुकी है। मध्यप्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 57,766 हो गई है। 10 मई को प्रदेश में 1 लाख से ज्यादा एक्टिव केस थे। पिछले 24 घंटे में 7,587 मरीजों ठीक हुए हैं। कुल ठीक होने वालों का आंकड़ा अब 6 लाख 99 हजार 014 हो गया है, जबकि संक्रमितों की संख्या 7 लाख 64 हजार 338 हो गई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured Post
सिंधु जल समझौता विवाद में दख़लंदाज़ी से वर्ल्ड बैंक का इनकार
भारत के साथ तनाव के बीच वर्ल्ड बैंक ने शुक्रवार को सिंधु जल समझौता विवाद में दखलअंदाजी से इनकार कर दिया है। वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ...
-
PNB के खाता धारक कल शाम से Google pay और phone pay सुविधा का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। खाता धारक ना ही अपने PNB के अकाउंट का बैलेन्स check ...
-
देश भर में आज (गुरुवार) को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व । हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...
-
सस्ती एयरलाइन कैरियर इंडिगो ने भी बिज़नेस क्लास पैसेंजर्स को अट्रैक्ट करने का पूरा प्लान बना लिया है l इंडिगो ने भी 05 अगस्त 2024 से अपने एयर...
No comments:
Post a Comment