Wednesday, December 2, 2020

यूनाइटेड किंगडम ने फाइजर और बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी, अगले सप्ताह से टीकाकरण शुरू होने की उम्मीद l

यूनाइटेड किंगडम ने फाइजर और बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है l अमेरिका और यूरोपीय संघ के फैसले से पहले फाइजर और बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी देने वाला यूनाइटेड किंगडम पहला पश्चिमी देश बन गया है l ब्रिटेन की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम ने कहा कि यूनाइटेड किंगडम आपातकालीन उपयोग के लिए फाइजर-बॉयोऐनटेक वैक्सीन को अधिकृत करने वाला पहला देश है और अगले सप्ताह से टीकाकरण शुरू होने की उम्मीद है l कुछ दिन पहले ही फाइजर कंपनी ने ऐलान किया था कि वो लैब में COVID-19 यानी कोरोना की ऐसी वैक्सीन बनाने में सफल हुई है, जो कि वायरस के सामने 96% असरदार है l



No comments:

Post a Comment

Featured Post

बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर के 1024 पदों को भरने के लिए जारी की अधिसूचना

बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। एप्लीकेशन प्रोसेस 30 अप्रैल से शुरू होगी और 28 मई, ...