Sunday, August 23, 2020

सेज यूनिवर्सिटी में मनाया जा रहा भव्यता और उल्लास के साथ गणेश उत्सव ।

सेज यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट एक्टिविटी सेल द्वारा हर बार की तरह इस बार भी गणेश उत्सव उसी भव्यता और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उत्सव की खास बात यह है कि एक्टिविटी सेल ने इस वर्ष दुनियाभर की 11 विशेष आरतियों को लाइव प्रसारण के माध्यम से विद्यार्थियों के बीच लाने की संकल्पना को साकार किया है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर शृंखला की प्रथम आरती अमरावती, महाराष्ट्र के कोंडलवार परिवार के साथ लाइव की गई जिसमें 150 से अधिक छात्रों व परिवारों ने हिस्सा लिया। कोंडलवार परिवार पिछले 50 वर्षों से श्री गणेश की स्थापना व पूजा करता आया है। सेल के कन्वेनर डॉ. नवीन ढींगरा ने बताया कि ऐसी ही अनेक अद्भुत एवं अद्वितीय आरतियां दुनिया के तमाम शहरों से अगले दस दिवस तक लाइव की जाएंगी। साथ ही आरती के पश्चात छात्रों के साथ लाइव भजन संध्या व अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की गई है। इस विशेष मौके पर सेज यूनिवर्सिटी के चांसलर इंजी. संजीव अग्रवाल ने सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं एवं हर्ष प्रकट किया।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है, आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी: प्रधानमंत्री मोदी

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी।' यह सन्देश बड़े ही खुले शब्दों...