Wednesday, August 26, 2020

सेज विश्वविद्यालय इंदौर में 31 अगस्त से 4 सितम्बर 2020 तक पाँच दिवसीय फैकल्टी डेवेलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन ।

सेज विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेज द्वारा 31 अगस्त से 4 सितम्बर 2020 तक पाँच दिवसीय फैकल्टी डेवेलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जायेगा । इसके अंतर्गत "मल्टीवेरिएट डेटा विश्लेषण और मॉडरेशन ऑफ रिसर्च डिजाइन " विषय पर एक्सपर्ट्स लेक्चर दिए जाएंगे। विभागाध्यक्ष व कार्यक्रम संचालक डॉ. नवीन ढींगरा ने बताया कि रिपोर्ट राइटिंग व मल्टीवेरिएट डेटा विश्लेषण के साथ साथ फैकल्टी को हैंड नोट्स, डेटा हैंडलिंग के मूल सिद्धांतों तथा लिटरेचर बेस्ड समीक्षा से अवगत कराया जाएगा। पाठ्यक्रम समन्वयक के रूप में डॉ. स्मृति सोहानी अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगी। उल्लेखनीय है कि बायोलॉजिकल साइंसेज द्वारा ऐसी अनेक महत्वपूर्ण कार्यशालाएं आयोजित की जाती रही हैं। विश्वविद्यालय के चांसलर इंजी. संजीव अग्रवाल ने कार्यशाला के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है, आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी: प्रधानमंत्री मोदी

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी।' यह सन्देश बड़े ही खुले शब्दों...