Monday, August 31, 2020

रैना को जल्द ही पता चल जाएगा कि वे क्या खो रहे हैं : श्रीनिवासन

चेन्नई टीम के मालिक श्रीनिवासन ने आउटलुक को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘‘सीजन अभी शुरू भी नहीं हुआ है और रैना को जल्द ही पता चल जाएगा कि वे क्या खो रहे हैं। खासकर पैसा (एक सीजन का 11 करोड़ रुपए) जो उन्हें मिलता है। मेरा मानना है कि यदि आप किसी बात पर अड़े हैं और खुश नहीं हैं, तो वापस जा सकते हैं। मैं किसी को कुछ करने के लिए मजबूर नहीं करता हूं। कभी कभी सफलता व्यक्ति के सिर पर चढ़ जाती है।’’सीएसके के मालिक ने कहा, ‘‘खिलाड़ी अपने आप को बहुत खास समझने लग जाते हैं, जैसा कि पुराने समय में एक्टर्स किया करते थे। चेन्नई सुपर किंग्स हमेशा से ही एक परिवार की तरह रही है। इसमें सभी सीनियर खिलाड़ियों ने एक साथ रहना सीखा है। मैंने भी धोनी से इस बारे में बात की है। उन्होंने मुझसे यही कहा है कि यदि कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आता है, तो परेशान होने की बात नहीं है।’’


 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

बीते एक दशक में भारत में 17.1 करोड़ लोगों गरीबी से बाहर: वर्ल्ड बैंक

कम हो रही है भारत में धीरे धीरे ग़रीबी, जी हाँ कम से कम  वर्ल्ड बैंक के आँकड़े तो यही कह रहे हैं । वर्ल्ड बैंक ने हाल में प्रेजेंट अपनी 'प...