Sunday, May 24, 2020

घरेलू पर्यटक जल्द ही गोवा घूमने आ सकेंगे : राज्यपाल सत्यपाल मलिक

देश के पर्यटकों को जल्द ही बड़ी ख़ुशख़बरी मिलने वाली है और यह ख़ुशख़बरी उन्हें मिलने वाली इंडिया के बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन यानि कि गोवा से l गोवा सरकार ने फ़ैसला किया है की वाह जल्द ही घरेलू टूरिस्टों के लिए रास्ते खोल सकती है l गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के मुताबिक गोवा कोरोना मुक्त है, इसलिए यहां पर घरेलू टूरिस्ट आ सकते हैं l हालांकि विदेशी टूरिस्टों को अभी गोवा आने की परमिशन नहीं दी जाएगी l हालांकि हालात सुधरने पर उनके गोवा आने का भी रास्ता साफ किया जाएगा l राज्यपाल ने यह भी कहा कि पर्यटन उद्योग के लिए लंबे समय तक घाटे की स्थिति नहीं रहेगी l सत्यपाल मलिक ने कहा, 'गोवा कोरोना मुक्त है इसलिए यहां घरेलू टूरिस्ट आएंगे l विदेशी सैलानियों की वापसी में अभी वक्त लगेगा l लेकिन जल्द ही उनके वापस आने का रास्ता साफ हो जाएगा l इसलिए लंबे समय तक पर्यटन उद्योग को घाटा नहीं होने वाला है l 



No comments:

Post a Comment

Featured Post

बीते एक दशक में भारत में 17.1 करोड़ लोगों गरीबी से बाहर: वर्ल्ड बैंक

कम हो रही है भारत में धीरे धीरे ग़रीबी, जी हाँ कम से कम  वर्ल्ड बैंक के आँकड़े तो यही कह रहे हैं । वर्ल्ड बैंक ने हाल में प्रेजेंट अपनी 'प...