Saturday, May 9, 2020

बधाई सन्देश

आज के भौतिकवादी युग में जहाँ नए नए विवाह सम्बन्धों में 03 महीनों या कहे 03 सालों के भीतर ही  पति पत्नी के बीच खटास आ जाती है, ऐसे समय में श्री जे पी श्रीवास्तव और श्रीमति विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव ने अपने विवाह के 33 साल सफलतापूर्वक पूर्ण करके आज के युवाओं के सामने एक अनुकरणीय एक्सेम्पल प्रस्तुत किया है l हमें शिक्षा लेनी चाहिए ऐसे दम्पतियों से कि कैसे धैर्य, आपसी सामंजस्य , प्रेम और विश्वास से विवाह सम्बन्ध कितने मजबूत हो जाते हैं और सम्पूर्ण जीवन अटूट बने रहते हैं l नर्मदा प्रदेश की तरफ से श्री जे पी श्रीवास्तव और श्रीमति विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव को वैवाहिक जीवन के 33 साल सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए बहुत बहुत शुभकामनाये l 



No comments:

Post a Comment

Featured Post

अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट की जांच में गौतम अडाणी और भतीजे सागर अडाणी के खिलाफ भ्रष्टाचार के नहीं मिले सबूत

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी और भतीजे सागर अडाणी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट की जांच में कोई सबूत नहीं ...