Wednesday, January 29, 2020

सुपर ओवर में रोहित का कमाल, न्यूजीलैंड बेहाल l

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच अत्यंत रोमांचक रहा और अंत में बराबरी पर छूटा मतलब टाई रहा l टॉस हारने के बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया ने  20 ओवरों में 179/5 रन बनाए l इसके जवाब में कीवी टीम भी निर्धारित २०  ओवरों में ६ विकेट के नुकसान पर 179 ही रन बना सकी और मुक़ाबला टाई हो गया l इसके बाद मैच के परिणाम के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया गया l कीवी टीम ने सुपर ओवर में 17 रन बनाए और इसके जवाब में  सुपर ओवर की अंतिम दो गेंदों पर  रोहित शर्मा ने टिम साउदी को लगातार दो छक्के लगाकर टीम इंडिया को जिता दिया l हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में टीम इंडिया ने न सिर्फ सुपर ओवर में कमाल दिखाया, बल्कि न्यूजीलैंड की धरती पर पहली बार द्विपक्षीय सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया l 


 





 




No comments:

Post a Comment

Featured Post

अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट की जांच में गौतम अडाणी और भतीजे सागर अडाणी के खिलाफ भ्रष्टाचार के नहीं मिले सबूत

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी और भतीजे सागर अडाणी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट की जांच में कोई सबूत नहीं ...