भोपाल l रिलायंस इंडस्ट्रीज एक तिमाही में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली पहली कंपनी बन गई है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में रिलायंस का मुनाफा 13.55% बढ़कर11,640 करोड़ रुपये रहा l न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध मुनाफा दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में 13.5 फीसदी बढ़कर 11,640 करोड़ रुपये रहा l साल 2018-19 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 10,251 करोड़ रुपये था l वहीं कंपनी के आय की बात करें तो इसमें गिरावट आई है और इस तिमाही में कंपनी का आय 1.4 फीसदी घटकर 168,858 करोड़ रुपये रहा l रिलायंस इंडस्ट्रीज का उपभोक्ता वस्तुओं का खुदरा कारोबार दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में 58 फीसदी बढ़कर 2,389 करोड़ रुपये रहा l तेल रिफाइनिंग कारोबार में स्थिति बेहतर होने के साथ-साथ खुदरा और दूरसंचार उपभोक्ता कारोबार के बेहतर प्रदर्शन से कंपनी का लाभ बढ़ा है। वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 10,251 करोड़ रुपये था। कंपनी की दूरसंचार इकाई जियो का मुनाफा 62.45% बढ़कर 1,350 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसकी एआरपीयू 128.40 रुपये प्रति यूजर रही है। रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या की बात करें तो 31 दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 32.1 फीसदी बढ़कर 37 करोड़ पहुंच गई है l रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एक बयान में कहा, ‘जियो की मोबाइल कनेक्टिविटी सेवाओं के ग्राहकों का उत्साह बेजोड़ है l जियो अपनी वायरलाइन बुनियादी ढांचा, मनोरंजन और एफटीटीएक्स (फाइबर टूर द एक्स-ऑप्टिकल फाइबर आधारित विभिन्न सेवाएं) सेवाओं के साथ बाजार को फिर से परिभाषित करने को प्रतिबद्ध है l ’ रिलायंस के कर पूर्व लाभ में खुदरा और दूरसंचार कारोबार की हिस्सेदारी करीब 40 प्रतिशत (एबिटा) रही, जो पिछले वित्त वर्ष में इसी समय 25 प्रतिशत थी। कंपनी की खुदरा दुकानों की संख्या दूसरी तिमाही के 10,901 से बढ़कर 11,316 हो गयी। उसका खुदरा कारोबार का कर पूर्व लाभ 58 प्रतिशत उछलकर कर 2,389 करोड़ रुपये रहा, जबकि इस कारोबार में आय 27 प्रतिशत बढ़कर 45,327 करोड़ रुपये पहुंच गई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured Post
डॉ. अजय जैन बने रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया और आरएफआई-केयर के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक (International Convener)
डॉ. अजय जैन बने रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया और आरएफआई-केयर के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया और आरएफआई-केयर ने शिक्षा एवं शोध...
-
PNB के खाता धारक कल शाम से Google pay और phone pay सुविधा का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। खाता धारक ना ही अपने PNB के अकाउंट का बैलेन्स check ...
-
देश भर में आज (गुरुवार) को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व । हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...
-
सस्ती एयरलाइन कैरियर इंडिगो ने भी बिज़नेस क्लास पैसेंजर्स को अट्रैक्ट करने का पूरा प्लान बना लिया है l इंडिगो ने भी 05 अगस्त 2024 से अपने एयर...
No comments:
Post a Comment