राधारमण समूह में वर्किंग इंजीनियर्स तथा एमटेक विद्यार्थियों के लिए आयोजित पांच दिवसीय शाॅर्ट टर्म 4 जी टेक्नालाॅजी प्रशिक्षण कार्यक्रम आज संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में आईआईटी, एनआईटी तथा उद्योग जगत के दिग्गज विशेषज्ञों ने आज के दौर में उद्योगों में इस्तेमाल हो रही टेक्नालाॅजी तथा भविष्य में आने वाले बदलावों के बारे में प्रशिक्षण प्रदान कियां।
ट्रेनिंग प्रोग्राम में जिन विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण प्रदान किया उनमें आरजीपीवी, भोपाल के डीन डाॅ. मुकेश पांडेय, आईआईटी बीएचयू के डाॅ. एस के शर्मा, आरजीआई के ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे एल राणा, आरजीआई के सीनियर डायरेक्टर डाॅ. पीके लाहिरी, इंडेयेस इन्फोटेक के सीईओ डाॅ. अभ्यग्यानम गिरी, बीएचईएल, भोपाल के सीनियर जनरल मैनेजर अजय वर्मा, आरईसी के पिं्रसिपल डाॅ. विशाल गुप्ता, आरआईपीएस के डाॅ. एल के ओमरे, सीएसआईआर-एम्प्री के डायरेक्टर डाॅ. एस दास तथा आरजीआई की डायरेक्टर डाॅ. गायत्री अग्निहोत्री आदि शामिल थे।
समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने अपने समापन उद्बोधन में कहा कि इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ साथ उन कामकाजी इंजीनियरों को भी लाभ मिला जो अपने आप को नवीनतम बदलावों से अवगत कराने की चाह रखते हैं। इंडस्ट्री, शिक्षाविद तथा शोधार्थियों के त्रिकोण का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अदभुत संयोग रहा। सभी प्रतिभागियों को निश्चित ही एक छत के नीचे ऐसा ज्ञान मिल पाना महत्वपूर्ण बात रही। भविष्य में भी ऐसे और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के जरिये उद्योग जगत की मांग व सोच से विद्यार्थियों को हम अवगत कराते रहेंगे।
Monday, October 21, 2019
राधारमणमें पांच दिवसीय 4 जी ट्रेनिंग कार्यक्रम का समापन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured Post
'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है, आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी: प्रधानमंत्री मोदी
'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी।' यह सन्देश बड़े ही खुले शब्दों...
-
PNB के खाता धारक कल शाम से Google pay और phone pay सुविधा का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। खाता धारक ना ही अपने PNB के अकाउंट का बैलेन्स check ...
-
सस्ती एयरलाइन कैरियर इंडिगो ने भी बिज़नेस क्लास पैसेंजर्स को अट्रैक्ट करने का पूरा प्लान बना लिया है l इंडिगो ने भी 05 अगस्त 2024 से अपने एयर...
-
देश भर में आज (गुरुवार) को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व । हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...
No comments:
Post a Comment