Monday, April 14, 2025

भारत में 10 ग्राम सोने के दाम जा सकते हैं, 1.30 लाख रुपए तक

ग्लोबल मार्किट में आने की आशंका और अमेरिकी-चीन के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर के कारण साल 2025 के अंत तक सोना इंटरनेशनल मार्केट में 4,500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है। इस हिसाब से अगर कैलकुलेट किया जाए तो भारत में 10 ग्राम सोने के दाम 1.30 लाख रुपए तक जा सकते हैंविदेशी इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स ने ये अनुमान जारी किया है। हालांकि ऐसा तभी होगा जब ट्रेड वॉर और मंदी का रिस्क बहुत ज्यादा बढ़ जाए। अगर ट्रेड वॉर और मंदी का रिस्क एक्स्ट्रीम लेवल पर नहीं पहुंचता है, तब भी सोना 3,700 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है।

इन्वेस्टमेंट बैंकर गोल्डमैन सैक्स के अनुसार 

फरवरी 2025 में जारी किए गए अनुमान में गोल्डमैन ने सोने के 3,100 डॉलर प्रति औंस तक जाने की संभावना जताई थी। मार्च 2025 में जारी किए गए अनुमान में गोल्डमैन ने सोने के 3,300 डॉलर प्रति औंस तक जाने की संभावना जताई थी। अप्रैल 2025 में जारी किए गए अनुमान में गोल्डमैन ने सोने के 3,700 डॉलर प्रति औंस तक जाने की संभावना जताई है।

Sunday, April 13, 2025

देश में सहकारी समितियां अब पेट्रोल पंपों का संचालन करेंगी और रसोई गैस वितरण: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान मध्यप्रदेश दुग्ध संघ और नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) के बीच एमओयू हुआ। इसके साथ ही एमपी के छह दुग्ध संघों और एनडीडीबी के बीच छह अलग-अलग एमओयू भी किए गए।

शाह ने कहा कि देश में सहकारी समितियां अब पेट्रोल पंपों का संचालन करेंगी और रसोई गैस वितरण भी संभालेंगी। सहकारिता सेक्टर में मध्य प्रदेश में काफी संभावनाएं हैं, जिस पर काम करने की जरूरत है।

(सोर्स : इंटरनेट) 

शाह बोले- सहकारिता में काफी काम करने की जरूरत

सम्मेलन को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा- मध्य प्रदेश के अंदर कृषि, पशुपालन और सहकारिता क्षेत्र में अधिक संभावनाएं हैं। मैं मानता हूं कि हमें हमारी संभावनाओं का शत-प्रतिशत दोहन करने के लिए ढेर सारा काम करने की जरूरत है।

Saturday, April 12, 2025

आंधी तूफ़ान ने यूपी में किया जीवन अस्त व्यस्त

शुक्रवार देर रात आए आंधी तूफ़ान ने उत्तर प्रदेश में जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया । उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार देर रात आँधी आई ।शुक्रवार रात 60-70किमी प्रतिघण्टा की रफ़्तार से तेज हवाएँ चली साथ ही साथ बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच दी । गेहूं की तैयार फसल को बहुत नुकसान हुआ है। अगले 24   से लेकर 48 घंटे भी यू पी के कुछ ज़िलों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं ।



Friday, April 11, 2025

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड रेट ₹93,353

सोने की कीमतों ने रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाना स्टार्ट कर दिया है आज यानि की  शुक्रवार 11 अप्रैल को  सोने ने नया ऑल टाइम हाई बनाया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम ₹3,192 बढ़कर ₹93,353 पर पहुंच गया। खबर लिखे जाने तक गोल्ड 93385 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं एक किलो चांदी की कीमत आज ₹2,260 बढ़कर ₹92,929 प्रति किलो हो गई है। इससे पहले चांदी का भाव ₹90,669 प्रति किलो था। वहीं 28 मार्च को चांदी ने ₹1,00,934 और 3 अप्रैल को सोने ने ₹91,205 का हाई बनाया था।

इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 16,912 रुपए यानी 22% बढ़कर 93,074 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 6,610 रुपए यानी 7% बढ़कर ₹92,627 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं पिछले साल यानी 2024 में सोना 12,810 रुपए महंगा हुआ था। 

Thursday, April 10, 2025

अमेरिकी शेयर बाजार 9 अप्रैल को 12% तक चढ़कर हुए बंद, एशियाई बाजार भी 6 से 8 परसेंट तक की तेजी के साथ कर रहे कारोबार

टैरिफ़ पर नब्बे दिनों की रोक के बाद अमेरिकी बाजार 9 अप्रैल को 12% तक चढ़कर बंद हुए। वहीं अमेरिकी बाजारों से सीख लेते हुए एशियाई बाजार भी 6 से 8 परसेंट तक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।जहाँ तक भारतीय बाज़ारों की बार करें तो वो आज महावीर जयंती की छुट्टी के कारण बंद हैं।

आने वाले दिनों में लोन हो सकते हैं सस्ते, RBI ने रेपो रेट को 0.25% घटाकर किया 6%

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी, RBI ने रेपो रेट को 0.25% घटाकर 6% कर दिया है। पहले ये 6.25% थी। यानी, आने वाले दिनों में लोन सस्ते हो सकते हैं। वहीं आपकी ईएमआई भी घटेगी।

नए वित्त वर्ष में RBI की पहली मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी मीटिंग के फैसलों की जानकारी RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने आज 9 अप्रैल को सुबह 10 बजे दी। ये मीटिंग 7 अप्रैल को शुरू हुई थी।

फरवरी 2025 में RBI ने रेपो रेट में 0.25% कटौती की थी

इससे पहले वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी मीटिंग में RBI ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की थी। फरवरी में हुई मीटिंग में ब्याज दरों को 6.5% से घटाकर 6.25% कर दिया था। मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की ओर से ये कटौती करीब 5 साल बाद की गई थी। रेपो रेट घटने के बाद बैंक भी हाउसिंग और ऑटो जैसे लोन्स पर अपनी ब्याज दरें कम कर सकते हैं। वहीं ब्याज दरें कम होंगी तो हाउसिंग डिमांड बढ़ेगी। ज्यादा लोग रियल एस्टेट में निवेश कर सकेंगे। इससे रियल एस्टेट सेक्टर को बूस्ट मिलेगा।

ट्रम्प सरकार ने रेसिप्रोकल (जैसे को तैसा) टैरिफ 90 दिनों के लिए टाला

अमेरिकी स्टॉक मार्केट की गिरावट, देश में बढ़ती आलोचना और एलोन मस्क की ट्रम्प से की गयी अपील के बीच ट्रम्प सरकार ने रेसिप्रोकल (जैसे को तैसा) टैरिफ 90 दिनों के लिए टाल  दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फैसला पलटने के पीछे देशों के साथ व्यापार पर नई बातचीत का हवाला दिया। हालांकि उन्होंने चीन को इस छूट में शामिल नहीं किया है, बल्कि चीन की टैरिफ को 104% से बढ़ाकर 125% कर दिया है। ट्रम्प ने यह कार्रवाई चीन की तरफ से लगाए गए जवाबी 84% टैरिफ के बाद की।

(सोर्स : इंटरनेट )

ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर लिखा-

QuoteImage

चीन ने ग्लोबल मार्केट के लिए अनादर दिखाया है, उसकी वजह से मैं चीन पर लगाए जाने वाले टैरिफ को बढ़ाकर 125% कर रहा हूं। यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा। उम्मीद है कि चीन आने वाले वक्त में यह बात समझ जाएगा कि अब अमेरिका और अन्य देशों को लूटने के दिन चले गए हैं।






Featured Post

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है, आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी: प्रधानमंत्री मोदी

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी।' यह सन्देश बड़े ही खुले शब्दों...