Friday, November 20, 2020

इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रतलाम और विदिशा में 21 नवंबर से हर दिन रात 10 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू ।

 

भोपाल  प्रदेश में सरकार ने लॉकडाउन नहीं लगाने का फ़ैसला लिया है लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने 5 शहरों में नाइट कर्फ्यू और पाबंदियां लागू करने का फैसला किया है। अब इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रतलाम और विदिशा में शनिवार यानी 21 नवंबर से हर दिन रात 10 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। 

Wednesday, November 18, 2020

पुलिस ट्रेनिंग एंव रिसर्च इंस्टीट्यूट (पीटीआरआई) बनेगा संचालनालय l एक्सीडेंट में घायल की मदद करने वाले से पुलिस पूछताछ नहीं करेगी।

भोपाल  दुघर्टनाओं पर लगाम लगाने और ट्रैफिक मे सुधार के लिए भोपाल के जहांगीराबाद स्थित पुलिस ट्रेनिंग एंव रिसर्च इंस्टीट्यूट (पीटीआरआई) को सरकार संचालनालय बनाने जा रही है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस संबंध में मंगलवार को पीटीआरआई में यह बात कही।नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इसके साथ ही मुरैना में एक और इसी तरह का ट्रेनिंग स्कूल खोला जाएगा। नरोत्तम मिश्रा ने ​​​​​​कहा कि किसी भी एक्सीडेंट में पहला घंटा अहम होता है। इसे गोल्डन आवर्स कहा जाता है। अब प्रदेश में एक्सीडेंट में घायल की मदद करने वाले से पुलिस पूछताछ नहीं करेगी। मददगार अगर बयान देना चाहेगा, तो ही पुलिस उसके बयान दर्ज करेगी। उसे बयान देने के लिए मजबूर नहीं करेगी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट पहले ही कह चुका है कि एक्सीडेंट होने पर घायल के लिए पहला घंटा सबसे महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में अगर कोई मदद करता है, तो पुलिस ने उसे बयान नहीं ले सकती है। प्रदेश में पुलिस को एक्सीडेंट के मामलों में अधिकांश सूचनाएं अस्पताल से मिलती हैं। साधारण तौर पर पुलिस एक्सीडेंट के मामलों में खानापूर्ति करते हुए चालक द्वारा तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाना लिखकर केस बना देती है। घायल के बयान पर ही मामला बन जाता है। इसी कारण लगातार एक्सीडेंट होने के बाद भी वहां पर सुधार नहीं हो पाते। संचालनालय बनने से इस पर कार्य किया जा सकेगा, जिससे ट्रैफिक इंजीनियरिंग पर भी कार्य हो सकेगा। 

Friday, November 6, 2020

अमीरों की स्पीड का शौक, गरीबों की जान की आफत l

जयपुर में अजमेर एलिवेटेड रोड पर शुक्रवार सुबह 8 बजे 2 लड़कियां 100 की स्पीड में ऑडी दौड़ा रही थीं। स्पीड के चक्कर में लड़कियों का कार पर कंट्रोल नहीं रहा और एक युवक को टक्कर मार दी। युवक रोड से करीब 30 फीट हवा में उछलकर पास के मकान की छत पर जा गिरा। उसका एक हाथ और एक पैर कटकर अलग हो गए। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी का नंबर RJ14 UN 5566 है l एयर बैग खुलने से कार में बैठी दोनों लड़कियों की जान बच गई। 



Wednesday, November 4, 2020

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के साथ मिल कर लांच किया Paytm ने अब क्रेडिट कार्ड l

Paytm ने अब क्रेडिट कार्ड बिज़नेस में भी उतरने का फ़ैसला किया है l Paytm ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के साथ मिल कर कॉन्टैक्टलेस Paytm SBI क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है l Paytm SBI कार्ड दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है - Paytm SBI और Paytm SBI Card SELECT है l ये दोनों कार्ड्स VISA प्लैटफॉर्म पर लांच होंगे l पेटीएम के मुताबिक़ क्रेडिट कार्ड को पूरी तरह ऐप से मैनेज किया जा सकेगा l Paytm SBI Card SELECT के साथ Paytm First की मेंबर्शिप फ्री मिलेगी l इसके साथ ही 750 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा l Paytm SBI Card के साथ Paytm First की मेंबर्शिप मिलेगी l Paytm पर 5% का कैशबैक मिलेगा, इनमें मूवी टिकट्स, पेटीएम मॉल शॉपिंग और ट्रैवल टिकट शामिल होंगे साथ ही साथ बस, ट्रेन और फ़्लाइट टिकट पर भी कैशबैक मिलेगा l Paytm ऐप से मोबाइल रिचार्ज, युटिलिटी बिल्स पेमेंट करने पर 2% का कैशबैक दिया जाएगा l दूसरे ऑनलाइन और ऑफ़लाइन ट्रांजैक्शन पर 1% तक का कैशबैक मिलेगा l Paytm SBI Card और Paytm SBI SELECT कार्ड के लिए पेटीएम ऐप के जरिए आवेदन कर सकते हैं l Paytm SBI Card के लिए सालाना 499 रुपये लगेंगे, जबकि Paytm SBI Card SELECT के लिए 1,499 रुपये सालाना लगेंगे l Paytm क्रेडिट कार्ड के दो कलर वेरिएंट्स होंगे जिनमें से कस्टमर्स एक चुन सकते हैं l कार्ड के साथ 2 लाख रुपये तक का साइबर फ़्रॉड इंश्योरेंस भी दिया जाएगा l कंपनी ने कहा है कि इस कार्ड को वन टच ऐक्सेस किया जा सकता है l ऐप के ज़रिए इसे ब्लॉक या अन ब्लॉक आसानी से कर सकते हैं l ऐप से ही क्रेडिट लिमिट भी मैनेज कर सकेंगे l



Monday, November 2, 2020

मुकेश अंबानी को बीमार होने की ख़बरों के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयरों की जमकर पिटाई , शेयर 6 % से ज़्यादा टूटा l

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयरों में आज 6% तक की गिरावट आ गई। इस कारण महज एक घंटे में इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 70 हजार करोड़ रुपए घट गया। ऐसा इसलिए, क्योंकि कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी की हालत खराब होने की खबर है। हालांकि, इस मामले में आरआईएल ने कोई भी कमेंट करने से मना कर दिया।इससे पहले इसी साल जुलाई में एक दिन में यह शेयर 6.2% टूटा था। उस समय यह 1978 से घटकर 1798 रुपए पर आ गया था। वैसे कुछ ब्रोकरेज हाउस का यह मानना है कि यह खबर अभी तक बाहर नहीं आई है और जब तक इसके बारे में पूरी तरह से कोई जानकारी नहीं आती है तब तक यह कहना गलत होगा, लेकिन शेयरों पर इसका असर आज सुबह जमकर दिखा है। कुछ ब्रोकरेज हाउस कहते हैं कि फ्यूचर रिटेल की डील और शनिवार को कंपनी के खराब रिजल्ट की वजह से शेयरों पर दबाव है। कुछ ब्रोकरेज हाउस कहते हैं कि रिजल्ट इतना खराब नहीं है कि शेयर 6% टूट जाए। इसके पीछे कुछ और मामला है।


अक्टूबर में GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ के पार, कोविड-19 महामारी के बेच पहली बार 1 लाख करोड़ के पार ।

भारतीय अर्थव्यवस्था में अब सुधार के संकेत दिखने लगे हैं । इसका ताजा संकेत गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) कलेक्शन से मिला है। वित्त मंत्रालय के डाटा के मुताबिक, अक्टूबर में GST कलेक्शन 1.05 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रहा है। फरवरी के बाद पहली बार GST कलेक्शन का आंकड़ा 1 लाख करोड़ के पार पहुंचा है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक, 31 अक्टूबर 2020 तक कुल 80 लाख GSTR-3B रिटर्न फाइल किए गए हैं। इसकी बदौलत अक्टूबर-2020 ग्रॉस जीएसटी रेवेन्यू 1,05,155 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इसमें 19,193 करोड़ रुपए का CGST, 5,411 करोड़ रुपए का SGST और 52,540 करोड़ रुपए का IGST शामिल है। इसके अलावा 8,011 रुपए सेस के जरिए मिले हैं। IGST में आयात किए गए सामान से वसूले गए 23,375 करोड़ रुपए भी शामिल हैं।वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अक्टूबर 2020 में GST कलेक्शन एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 10% ज्यादा रहा है। एक साल पहले समान अवधि यानी अक्टूबर 2019 में जीएसटी कलेक्शन 95,379 करोड़ रुपए रहा था। बयान में कहा गया है कि कोविड-19 के कारण आर्थिक गतिविधियों के रुकने से जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपए से नीचे आ गया था।


Featured Post

परमाणु जंग के बहुत करीब पहुंच गए थे भारत और पाकिस्तान: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

भारत पाकिस्तान जंग रुकवाने को लेकर  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर नया दावा किया है इस बार उन्होंने कहा कि उन्होंने भारत...