Showing posts with label KORONA BREAKING. Show all posts
Showing posts with label KORONA BREAKING. Show all posts

Saturday, August 1, 2020

फाइनल ईयर के एक्साम्स पर अंतरिम रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट  ने किया इनकार l

सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 महामारी के बीच अंतिम वर्ष की परीक्षायें सितंबर में कराने सबंधी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के दिशानिर्देश रद्द करने के लिये दायर की गयी याचिका पर शुक्रवार को कोई भी अंतरिम आदेश देने से इनकार कर दिया l साथ ही सर्वोच्च न्यायालय ने केन्द्र सरकार से भी कहा कि गृह मंत्रालय को इस विषय पर अपना रूख साफ करना चाहिए l केन्द्र और यूजीसी की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पीठ को सूचित किया कि गृह मंत्रालय के दृष्टिकोण से वह न्यायालय को अवगत करायेंगे l मेहता ने कहा कि वे अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को लेकर चिंतित है क्योंकि देश में आठ सौ से ज्यादा विश्वविद्यालयों में से 209 ने परीक्षा प्रक्रिया पूरी कर ली है l उन्होंने कहा कि इस समय करीब 390 विश्वविद्यालय अंतिम वर्ष की परीक्षायें आयोजित करने की तैयारी कर रहे हैं l मेहता ने कहा, ‘‘किसी को भी इस गफलत में नहीं रहना चाहिए कि चूंकि यह न्यायालय इस मामले पर विचार कर रहा है तो इसे पर रोक लगा दी जायेगी l छात्रों को अपनी पढ़ाई जारी रखनी चाहिए l ''न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये सुनवाई के दौरान कहा कि वह इस विषय पर कोई अंतरिम आदेश पारित नहीं कर रहा है l इसके साथ ही पीठ ने इस मामले को 10 अगस्त के लिये सूचीबद्ध कर दिया l विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने न्यायालय में दाखिल हलफनामे में अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षायें सितंबर के अंत में कराने के निर्णय को उचित ठहराते हुये कहा है कि देश भर में छात्रों के शैक्षणिक भविष्य को बचाने के लिये ऐसा किया गया है l यूजीसी ने अंतिम वर्ष की परीक्षायें आयोजित करने संबंधी छह जुलाई की अधिसूचना को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 50 पेज का हलफनामा न्यायालय में दाखिल किया है l इसमें कहा गया है कि इस साल जून में कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुये उसने विशेषज्ञ समिति से 29 अप्रैल के दिशा-निर्देशों पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया था l इस मामले की सुनवाई के अंतिम क्षणों में कुछ याचिकाकर्ताओं के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने असम और बिहार के बाढ़ग्रस्त इलाकों के छात्रों की दयनीय स्थिति की ओर पीठ का ध्यान आकर्षित किया l पीठ ने कहा, ‘‘आज यह अंतरिम आदेश का मामला नहीं है, हम 10 अगस्त को सुनेंगे l ''


Friday, July 31, 2020

कोरोना ने हमेशा यात्रियों से गुलज़ार रहने वाली प्रीमियम प्लाज़ा लाउन्ज को भी नहीं बक्शा, बिज़नेस सिर्फ 10-15 प्रतिशत बचा l

नई दिल्ली l नई दिल्ली के इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर है प्रीमियम प्लाज़ा लाउन्ज l हमेशा एयर ट्रैवेलर्स से भरी रहने वाली लाउन्ज आज दिनाँक 30 जुलाई को लगभग खाली सी थी l लाउन्ज में काम करने वाले सनी ठाकुर से बातचीत करने पर पता चला कि लॉक डाउन के बाद पैसेंजर्स की संख्या में बहुत अधिक गिरावट आयी है l 24 मार्च 2020 के पहले तक जहाँ प्रीमियम प्लाज़ा लाउन्ज में प्रतिदिन लगभग 2000 से 2500 के करीब पैसेंजर्स विजिट करते थे वहीं अब ये संख्या घटकर मात्र 200 से 250 के आसपास ही सीमित है l सुविधाओं की बात करें तो प्रीमियम प्लाज़ा लाउन्ज एक वी आई पी लाउन्ज है और यहाँ का फ़ूड मेन्यू बहुत बैलेंस्ड है साथ ही साथ लाउन्ज के फ़ूड की क्वालिटी भी बहुत ही शानदार है l हॉस्पिटैलिटी सर्विस भी हाई क्वालिटी की है l कोविड-19 की वजह से लाउन्ज मैनेजमेंट ने हाइजीन एवं सोशल डिस्टैन्सिंग का बहुत ही शानदार इन्तेज़ाम किया है l हाई प्रीमियम सेगमेंट के कार्ड होल्डर जैसे कि  एमेक्स प्लैटिनम चार्ज कार्ड होल्डर के लिए अलग से डाइनिंग एंड सिटिंग स्पेस प्रोवाइड किया गया है l    


 


 


Thursday, July 30, 2020

अनलॉक 3 के लिए केंद्रीय गृहमंत्रालय द्वारा गाइडलाइन जारी, कंटेनमेंट जोन के बाहर आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ाने पर ज़ोर l

अनलॉक 2 के समाप्त होने के बाद अनलॉक 3 के लिए केंद्रीय गृहमंत्रालय द्वारा गाइडलाइन जारी की गयी हैं l अनलॉक 3 एक अगस्त से स्टार्ट हो रहा है l  गाइडलाइन के मुताबिक, अब नाइट कर्फ्यू लागू नहीं होगा l साथ ही साथ COVID-19 कंटेनमेंट जोन के बाहर आर्थिक गतिविधियों की बढ़ाने की अनुमति भी  दी गई है l  योग संस्थानों और जिम को पांच अगस्त से खुलने की अनुमति दी है जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय अलग से मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करेगा l गाइडलाइन्स के मुताबिक, कंटेनमेंट जोन (जहां अधिक हैं कोरोना के मामले) को छोड़कर बाकी जगहों पर मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल को खोला जा सकता है l हालांकि गृह मंत्रालय ने कहा कि इन गतिविधियों को शुरू करने की तारीखें स्थिति का आकलन करने के बाद अलग से तय की जाएंगी l स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक कार्यक्रम पहले की तरह ही बंद रहेंगे l 


 


Tuesday, July 28, 2020

सोमवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 613 नए मामले सामने आये, पिछले दो महीने में पहली बार इतने कम मामले l

दिल्ली में अब कोरोना का कहर कुछ थमता सा दिख रहा है, सोमवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 613 नए मामले सामने आये हैं  और संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को 1,31,219 हो गई है l दो महीने में पहली बार इतने कम मामले आए हैं l इससे पहले 26 मई को 412 मामले आए थे और उस समय वक्त संक्रमण के 14,465 मामले थे l इसके बाद 27 मई को 792 मामले सामने आए थे l दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार दोपहर जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 26 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 3,853 हो गई है l दिल्ली में फिलहाल 10,994 रोगियों का इलाज चल रहा है l रविवार को इनकी संख्या 11,904 थी l सोमवार के बुलेटिन के मुताबिक कोविड अस्पतालों में 12436 बेड खाली हैं l बुलेटिन के मुताबिक 1,16,372 मरीज ठीक हो गए हैं l दिल्ली में कुल 9,58,283 जांच हुई है l सोमवार को निषिद्ध क्षेत्र की संख्या 716 है l 


Saturday, July 25, 2020

मामा (मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान) भी हुए कोरोना के शिकार l

कोरोना ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी अपनी चपेट में ले लिया है और उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे COVID-19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है l मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें l मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारनटीन में चले जाएं l शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट में लिखा, मैं COVID-19 की सभी गाइडलाइंस का पालन कर रहा हूं l  डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को क्वारनटीन करूंगा l मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है l मैंने कोरोना से बचने के हर संभव प्रयास किए लेकिन अनेक विषयों को लेकर लोग मिलते थे l 


Wednesday, July 22, 2020

बुधवार को भोपाल में  रिकॉर्ड 196 कोरोना पॉजिटिव मिले, 10 दिन का लॉकडाउन लगा l

बुधवार का दिन भोपाल वासियों के लिए कोरोना का नया कहर लेकर आया l बुधवार को भोपाल में  रिकॉर्ड 196 कोरोना पॉजिटिव मिले l इस कारण प्रशासन ने भोपाल में 10 दिन का लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है l यह टोटल लॉकडाउन होगा, जो 24 जुलाई की रात 8 बजे से शुरू होगा और 4 अगस्त की सुबह तक लागू रहेगा। इस दौरान भोपाल में अन्य जिलों से आवाजाही भी बैन रहेगी। लॉकडाउन के दौरान मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे एवं दूध-सब्जी की सप्लाई हो सकेगी। इंडस्ट्रीज और सरकारी राशन की दुकानें खुली रहेंगी। किराना दुकानें, सैलून और होटल-रेस्टोरेंट सब बंद रहेंगे।ई-पास होने पर ही शहर से बाहर आना-जाना कर सकेंगे। 



 


 


Monday, July 20, 2020

यू पी में कोरोना का कहर जारी, लखनऊ के चार थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन लागू किया गया l

जनसँख्या की दृष्टि से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है l पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2250 नए मामले सामने आए हैं l राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 18256 हो गई है l अब तक कोरोना से कुल 29845 मरीज ठीक हो चुके हैं l वहीं, इस महामारी से 1146 लोगों की जान जा चुकी है l राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है l इसे देखते हुए लखनऊ के चार थाना क्षेत्रों गाजीपुर, इंदिरानगर, आशियाना और सरोजिनी नगर थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है l लखनऊ में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते हाईकोर्ट भी बंद रखने का ऐलान किया गया है l लखनऊ में 20 और 21 जुलाई को हाईकोर्ट बंद रहेगा l 


Sunday, July 19, 2020

कोरोना वायरस की पहली स्वदेशी वैक्सीन COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल शुरू l

कोरोना वायरस की पहली स्वदेशी वैक्सीन COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है l केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है l केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग अब निर्णायक दौर में है, उन्होंने कहा है कि पिछले कई महीनों से कोरोना वैक्सीन के विकास के लिए जारी प्रयास के सकारात्मक संदेश मिलने लगे हैं l डॉक्टर हर्षवर्धन ने दावा किया है कि हम जल्द ही इस महामारी पर पूरी तरह जीत प्राप्त कर लेंगे l उन्होंने अपने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के वेरीफाइड ट्विटर हैंडल के साथ ही इस वैक्सीन पर काम कर रहे भारत बॉयोटेक के ट्विटर हैंडल को भी टैग किया है l गौरतलब है कि फॉर्मास्यूटिकल कंपनी भारत बॉयोटेक और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने इस वैक्सीन को विकसित किया है l यह वैक्सीन प्रीक्लीनिकल स्टडी का स्टेज सफलतापूर्वक पार कर चुकी है l


महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 310455 के पार, राज्य में 128730 एक्टिव केस, इलाज के बाद 169569 मरीजों को किया डिस्चार्ज l

कोरोना संक्रमितों के आँकड़े अब डरावने हो चुकें हैं, आज कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 11 लाख को पार कर गया l  देश में पिछले 24 घंटे में 38,902 नए मामले मिले हैं जो कि एक दिन में कोरोना मरीजों की संख्या में अब तक का सबसे बड़ा उछाल है l इस दौरान पिछले 24 घंटे में 543 लोगों की कोरोना से जान गई है l 6 लाख 77 हजार 423 संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं और यह भी एक अच्छा संकेत है l देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 9518 कोरोना केस मिले हैं जो कि अब तक का नया रिकॉर्ड है l अब तक महाराष्ट्र में  कोरोना से 11854 लोगों की मौत हो चुकी है l स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 310455 हो चुकी है l राज्य में 128730 एक्टिव केस है l हालांकि महाराष्ट्र में इलाज के बाद 169569 कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है l 


 


Friday, July 17, 2020

कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा 10 लाख के पार, रिकवरी रेट भी सुधरकर 63.25 % हुआ l

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच एक खुश करने वाली खबर भी है और वह खबर है, बढ़ता हुआ रिकवरी रेट l देश में अब कोरोना वायरस रिकवरी रेट 63.25% हो चुका है l केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट कर यह जानकारी प्रदान की है l साथ ही साथ देश में हजारों की संख्या में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो रही है  और अब मरीजों का आंकड़ा 10 लाख के पार पहुंच चुका है l देश में अब रोजाना 30 हजार से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है l स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के ज्यादातर मामले मामूली लक्षण वाले हैं और इनमे से भी मात्र 0.32% मरीज वेंटिलेटर पर हैं तथा 3% से भी कम मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है l 


Tuesday, July 14, 2020

कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब नौ लाख के पार l

कोरोना का कहर अब थमने का नाम नहीं ले रहा है, कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब नौ लाख के पार पहुंच चुका है l साथ ही साथ 23500 से ज्यादा लोगों की अब तक कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है l सोमवार सुबह आठ बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 28,701 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,78,254 हो गई थी  और 12 घंटे में ही यह आंकड़ा नौ लाख के पार चला गया l महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6497 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,60,924 हो गई है वहीं तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस के 4,328 नए मामले आये l इसके साथ ही राज्य में कोरोना के आकड़े बढ़कर 1,42,798 हो गए हैं, जबकि 66 और लोगों की मौत हो गई है l 


 


Monday, June 15, 2020

अब और नहीं बढ़ेगा दिल्ली में लॉक डाउन l

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में लॉक डाउन बढ़ाने की कोई योजना नहीं है । उन्‍होंने सारी अटकलों को विराम देते हुए कहा कि दिल्ली में अब आगे लॉक डाउन बढ़ाने की कोई योजना नहीं है l 


Saturday, June 13, 2020

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तीन लाख के पार l

भारत में कोरोना मरीज़ों की संख्या तेज़ी से बढ़ती जा रही है, कोरोना शहरों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है l अब देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तीन लाख के पार हो चुकी है l देश में 12 जून की सबह तक के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 297535 लोग कोरोना से संक्रमित थे l महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अब एक लाख से ज्यादा पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं l महाराष्ट्र में अब कोरोना मरीजों की संख्या 101141 हो चुकी है l इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मरने वालों लोगों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है l महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 127 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है l महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के कारण 3717 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं l 


 


Wednesday, June 10, 2020

होशंगाबाद शहर में कोरोना ने दी दस्तक l

होशंगाबाद शहर में कोरोना ने दी दस्तक l प्राप्त जानकारी के अनुसार होशंगाबाद शहर में एस बी आई, वक्रतुण्ड कॉम्प्लेक्स में पदस्थ अधिकारी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है l उक्त अधिकारी 3 जून से अवकाश पर हैं l भोपाल एम्स में हुई जांच के बाद आज आयी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी l ऑफिस के कुछ कर्मचारियों को जांच के लिए भोपाल भेजा गया है l इसके साथ ही उक्त अधिकारी के सम्पूर्ण ऑफिस को सेनेटाइज़ किया गया है l 


Monday, June 8, 2020

कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या के आधार पर महाराष्ट्र चीन से आगे निकला l राज्य में अब तक मरीजों की संख्या 85 हजार पार l चीन में अब तक 83036 केस ही आए

महाराष्ट्र में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 85 हजार को पार कर चुकी है l कोरोना मरीजों के मामले में अब महाराष्ट्र चीन से भी आगे निकल चुका है l महाराष्ट्र में एक दिन में तीन हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है l हालांकि चीन में कोरोना वायरस का संक्रमण लगभग कंट्रोल हो चुका है और चीन में अब तक 83036 केस ही आए हैं l साथ ही साथ महाराष्ट्र में कोरोना के कारण होने वाली मौत का आंकड़ा तीन हजार के पार हो चुका है l महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 91 लोगों की मौत हुई है l राज्य में अब तक 39314 कोरोना वायरस के मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है l महाराष्ट्र में अभी कोरोना के 43591 एक्टिव केस हैं l देश की आर्थिक राजधानी यानि मुंबई कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है l मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1420 नए मामले सामने आए हैं और मुंबई में अब तक 48774 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं l मुंबई में अब तक 1638 लोगों की कोरोना वायरस के कारण जान जा चुकी है l 


Tuesday, June 2, 2020

नहीं थम रही है महाराष्ट्र में कोरोना की रफ़्तार, मरीज़ों की संख्या बढ़कर 70013 हुई l

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की रफ्तार नहीं थम रही है l 01  जून यानि की सोमवार को राज्य में कोरोना के 2361 नए मामले सामने आए हैं l इन नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना के मरीज़ों की संख्या बढ़कर 70013 हो गई है l अब तक इस वायरस की वजह से 2362 लोगों की जान जा चुकी है l अकेले मुंबई में अब तक कुल केस 41099 मामले सामने आ चुके हैं और कुल 1319 लोगों की मौत हुई है, पिछले 24 घंटे में मुंबई में कोरोना वायरस की वजह से 40 लोगों की मौत हुई है l 


Saturday, May 30, 2020

महाराष्ट्र में कोरोना के अब तक 62228 मामले l

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है l महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 60 हजार के पार पहुंच चुकी है l पिछले 24 घंटों में ही कोरोना वायरस के 2682 नए मामले राज्य में सामने आए हैं l इसके साथ ही  महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कारण अब तक 62228 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से अब एक्टिव मरीजों की संख्या 33124 है l वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है l महाराष्ट्र में 8381 और कोरोना संक्रमितों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है l राज्य में अब तक 26997 कोरोना मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है l 


Thursday, May 28, 2020

कोरोना के लक्षण दिखने पर संबित पात्रा अस्पताल में भर्ती l

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है l सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि संबित पात्रा में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है l पात्रा के अस्पताल में भर्ती होने पर बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है l 


Wednesday, May 27, 2020

दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, ठाणे, इंदौर, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, सूरत और कोलकाता आदि में रह सकती है 31 मई के बाद भी सख्ती l

३१ मई को लॉक डाउन 4.0 ख़त्म हो रहा है, ऐसे में हर किसी  के मन में यही सवाल है कि क्या लॉक डाउन 5.0 भी होगा क्योंकि जिस तेजी से कोरोना मरीज़ बढ़ रहे हैं उसे देख कर  लॉक डाउन 5.0 से भी इंकार नहीं किया जा सकता l सूत्रों का कहना है कि लॉकडाउन का पांचवा चरण कुछ शहर विशेष में हो सकता है, जहाँ पर कोरोना के मरीज़ों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, जिसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, ठाणे, इंदौर, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, सूरत और कोलकाता शामिल हैं l इन शहरों में 70 फीसदी से अधिक कोरोना केस हैं l केवल 5 शहरों (अहमदाबाद, दिल्ली, पुणे, कोलकाता, मुंबई) में तो आंकड़ा 60 फीसदी के पास है l लॉकडाउन 5.0 के दौरान सभी जोन में सैलून और जिम को खोलने की इजाजत दी जा सकती है, सिर्फ कंटेनमेंट जोन छोड़कर l लेकिन जहाँ तक शिक्षा का सवाल है, इस चरण में किसी स्कूल, कॉलेज-यूनिवर्सिटी को खोलने की इजाजत नहीं दी जा सकती है l साथ ही माल और मल्टीप्लैक्स को भी बंद रखा जा सकता है l  सूत्रों का कहना है कि लॉकडाउन का पांचवा चरण 10 जून 2020 तक के लिए लागू किया जा सकता है l 



 



Friday, May 22, 2020

कोरोना वायरस के एक-दो मामले आने पर पूरे ऑफिस को बंद करना जरुरी नहीं , जाने क्या है स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन्स l

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बहुत तेज रफ़्तार से बढ़ रही है और आज ये संख्या क़रीब  1 लाख 12 हजार 359 तक पहुंच गई है l इसके चलते देश में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाया गया है। हालांकि, कुछ शर्तों के साथ राहत भी दी गई है। प्राइवेट और सरकारी ऑफिस खोलने, ऑटो, कैब और बस के संचालन, सभी तरह की दुकानें खोलने जैसी कई गतिविधियों में छूट का ऐलान किया गया है। अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऑफिसों और सभी तरह के कार्यस्थलों में कैसे काम होगा? किन-किन बातों का ध्यान रखना है? क्या करना है और क्या नहीं? इसके लिए नई गाइडलाइन जारी की है।


ऑफिस में ये ऐहतियात जरूरी




  • ऑफिस में लोगों के बीच एक मीटर की दूरी रखना जरूरी होगा।



  • फेस कवर या मास्क लगाना जरूरी होगा।

  • हाथ गंदे नहीं दिखने पर भी इम्प्लॉइज को बार-बार 40 से 60 सेकंड तक हाथ धोने के लिए प्रेरित करना होगा। 

  • कम से कम 20 सेकंड तक अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर्स का इस्तेमाल करना होगा।

  • खांसते-छींकने वक्त एटीकेट्स का ध्यान रखना होगा। 

  • सभी को अपनी सेहत की खुद निगरानी करनी होगी। तबियत खराब होने पर संस्थान को सूचित करना होगा।


  अगर कोई संदिग्ध मरीज मिलता है तो



  • अगर स्टाफ के किसी भी व्यक्ति को फ्लू जैसे लक्षण हैं तो उसे ऑफिस न बुलाएं और स्थानीय प्रशासन से सलाह लें।

  • अगर ऐसा कोई स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे तुरंत अपने ऑफिस को सूचित करना होगा।

  • अगर कोई स्टाफ कंटेनमेंट जोन में रह रहा है और होम क्वारैंटाइन रहना चाहता है तो संस्थान को उसे इसकी इजाजत देनी होगी।

  • अगर एक ही ऑफिस में काम करने वाले किसी व्यक्ति में कोराेना जैसे लक्षण नजर आते हैं तो उसे वर्क प्लेस पर किसी एक कमरे में दूसरों से आइसोलेट कर दें और तुरंत डॉक्टर को जांच के लिए बुलाएं। तुरंत इसकी सूचना 1075 हेल्पलाइन पर दें।

  • इसके बाद जिला स्तर की टीम हालात पर गौर करेगी। वह देखेगी कि जोखिम कितना है। इसके बाद वह संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों और संस्थान को डिसइन्फेक्ट करने की सलाह देगी।

  • अगर किसी संदिग्ध कोरोना मरीज को हल्के लक्षण हैं तो उसे होम आइसोलेशन में रखा जाएगा।

  • रेपिड रिस्पॉन्स टीम मरीज की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करेगी।

  • अगर किसी मरीज के संपर्क में आ चुके लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है तो उस वर्क प्लेस के कोरोना का कल्स्टर बनने की आशंका रहेगी। वहां 15 से ज्यादा मामले सामने आ सकते हैं। ऐसे में संपर्क में आए लोगों का रिस्क असेसमेंट होगा। उन्हें आइसोलेट करना होगा या क्वारैंटाइन करना होगा।

  • जो सबसे ज्यादा जोखिम में होंगे, उन्हें 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया जाएगा। उन्हें होम क्वारैंटाइन की गाइडलाइंस का पालन करना होगा।

  • जिन्हें ज्यादा जोखिम नहीं है, वे कामकाज जारी रख सकेंगे, लेकिन उनकी सेहत पर 14 दिन करीबी नजर रखनी होगी।






ऑफिस में बाद के इंतजाम


  • अगर एक या दो मामले सामने आए हैं तो मरीज 48 घंटे में जहां-जहां गया होगा, उन जगहों को डिसइन्फेक्ट किया जाएगा।



  • ऐसे मामले में पूरा ऑफिस बंद करना जरूरी नहीं होगा। ऑफइस डिसइन्फेक्ट होने के बाद वहां पर दोबारा काम शुरू किया जा सकेगा।

  • अगर किसी ऑफिस में ज्यादा मामले सामने आए हैं तो पूरी बिल्डिंग को 48 घंटे बंद करना होगा। 

  • बिल्डिंग को बारीकी से डिसइन्फेक्ट किया जाएगा। जब बिल्डिंग को दोबारा फिट घोषित नहीं किया जाता, तब तक स्टाफ घर से काम करेगा।


 






Featured Post

देश भर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व।

देश भर में  आज (गुरुवार)  को  बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व ।  हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...